राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अन्वेशिका दुबे उपविजेता

देवास। मध्यप्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा महु में आयोजित शिक्षा शिखर मध्यप्रदेश आॅफिशियल राज्य स्तरीय मिनी एंड सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में देवास की नन्ही शटलर अन्वेशिका दुबे ने गर्ल्स सिंगल अंडर 11 के संघर्षपूर्ण मुकाबलो में अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जिले को सिल्वर मेडल प्राप्त कराया। वही प्रियांशी थपलियाल ने क्वाटर फाइनल खेलने का गौरव हांसिल किया। इसी के चलते बैडमिंटन जैसे खेल में जिले के नाम एक और पदक जुड़ा। अन्वेषिका ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी प्रथम गुरु माता अस्मिता दुबे पिता जिज्ञासु दुबे व कोच रोहित गुप्ता को दिया। एनआईएस कोच रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रतयोगिता में राज्य के करीब 350 से अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया। जिले के सभी खिलाडियों ने प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे देवास के सीनियर खिलाडि?ों का योगदान रहता जो समय-समय पर खिलाडि?ो को प्रोत्साहित करते हुए अपना अनुभव प्रदान करते है। अन्वेषिका ने यह मुकाम हासिल किया जो की हमारे जिले को गौरान्वित करता है। नौ बार की राष्ट्रीय चैंपियन ओलंपिक प्लेयर अपर्णा पॉपट द्वारा खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया। 002