रात 2 बजे बदमाशों ने वृद्ध पर किया प्राणघातक हमला
उज्जैन। पैदल घर लौट रहे वृद्ध को सोमवार-मंगलवार रात 2 बजे दो बदमाशों ने चाकू मार दिये। गंभीर घायल हुए वृद्ध को उपचार के लिये इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस कैमरों के फुटेज देख हमलावरों की तलाश में लगी है। तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एकतानगर में रहने वाला रहने वाला ओमप्रकाश पिता डमरूलाल सुनहरे 55 वर्ष आटो चालक है। रात में वह पैदल हरिफाटक ब्रिज से रेलवे क्वार्टर के सामने से होता हुआ घर जा रहा था बताया जा रहा है कि वृद्ध ओमप्रकाश नशे की हालत में था, उसी दौरान 2 बदमाश युवकों से उसका विवाद हो गया। युवको ने चाकू निकाला और पेट में घोंप दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उपचार के लिये इंदौर रैफर किया गया है। घायल का कहना था कि वह चाकू मारने वालों नहीं पहचानता है। मामले में नीलगंगा पुलिस ने धारा 307, 34 का मामला दर्ज किया और मंगलवार दिनभर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। बताया जा रहा है कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसआई महेन्द्र मकाश्रे ने बताया कि फिलहाल संदिग्धों से कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन जल्द चाकू मारने वालों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।