चौकीदार से सुराग तलाशने का प्रयास, पुराने नकबजनों से पूछताछ
उज्जैन। गढ़कालिका मंदिर की दो दानपेटी तोड़कर चोरी की गई हजारों की राशि के मामले में पुलिस चौकीदार से सुराग तलाशने की कोशिश पुलिस कर रही है। मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले पुराने नकबजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
शहर से 5 किलोमीटर दूर महाकवि कालिदास की आराध्य देवी मां गढ़कालिका मंदिर में 2 दिन पहले रात 2 बजे के आसपास चोरी होना सामने आया था। चौकीदार भैरूलाल केवट ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस के पहुंचने पर सामने आया था कि 2 दानपेटी को गेती और पेंचकस से तोड़ा गया है। मंदिर में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले गये तो पता चला कि 2 नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजमा दिया है। दोनों 2 थैलियों में दान की राशि भरकर ले गये है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर चौकीदार से पूछताछ शुरू की तो उसके बयानों में अंतर होना सामने आया। उसका कहना था कि रात 2 बजे उसने चोरों को देखा था, जबकि उसने 2 बजकर 35 मिनट पर पुलिस को सूचना दी। उसने यह भी बताया कि बदमाश दीवर कूदकर आये थे और दीवार कूदकर भागे। बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया था। पुलिस को उसकी बातों में संदेह लगा तो उसे थाने पर बैठाकर पूछताछ शुरू की थी, लेकिन सोमवार शाम को छोड़ दिया था। मंगलवार को एक बार फिर से पूछताछ के लिये थाने बुला लिया गया। टीआई गगन बादल के अनुसार मामले का सुराग तलाशने के लिये क्षेत्र में चोरियों को अंजाम दे चुके पुराने नकबजनों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मंदिर के आसपास लगे कैमरे देखे गये है, लेकिन बदमाश करीब 500 मीटर खेत के रास्ते भागना सामने आ रहा है। जहां अंधेरा और कैमरे नहीं होने से अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस की 2 टीम तलाश कर रही है, जल्द सफलता प्राप्त कर मामले का खुलासा किया जाएगा।