उज्जैन के पास पालखंदा में जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं का आतंक
चार महिलाओ ने मिलकर मिर्ची फेक लाठियों से पिटा , इसके बाद ईंट से भी हमला किया ,
5 लोग घायल लाइव वीडियो सामने आया
उज्जैन । पालखंदा में पारवारिक विवाद में महिलाओ फेक कर जमकर लाठियों से पिटा यही नहीं घर रह रही महिलाओ पर ईंट फेककर भी हमला किया गया। विवाद बीती रात का है जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी नरवर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ।
उज्जैन के नरवर थाना क्षेत्र के पालखन्दा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की घर में घुसकर मिर्ची फेंक घर में रह रही महिलाओ पर जमकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिसमे 5 लोगों घायल होगये । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।एडिशनल एसपी रविंद्र वर्मा ने बताया की महिला शयामु बाई ने मिर्ची और लाठियों से फरियादी शिवानी के घर पर जाकर हमला कर दिया। दरअसल पूरा मामला पवित्रा बाइ के घर का है। 3 माह पूर्व ही ओमप्रकाश की आकस्मिक मृत्यु हो गई उसके बाद से ही श्यामा बाई नामक परिवार के सदस्य मकान और जमीन हथियाने की कोशिश में लगी है। जीसके चलते सोमवार को रात्रि 12:00 बजे भीमसेन चौहान के घर में रह रही पवित्रा बाई और शिवानी चौहान को जान से मारने के लिए हमला करने पहुंचे श्यामा बाई हेमराज उर्मिला गीताबाई श्यामू बाई का भाई सरदार और उसके दो पुत्र जो कि वीडियो में साफ-साफ दिखाई देरहे है। इस दौरान पहले मिर्ची फेक कर सभी को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद लाठियों से महिला और पुरषो ने पीटा , हमला कर रही महिलाओ का यंहा भी जी नहीं भरा तो ईंट फेकर हमला कर दिया जिससे पवित्रा बायीं के परिवार से 5 लोग घायल हो गए जिसमें घर में रहने वाले माया चौहान सचिन चौहान पवित्रा बाई शिवानी चौहान भीमसेन चौहान और रवि को गंभीर चोटे आई हैं।
दरअसल पूरा मामला ओम प्रकाश की दो पत्निया थी जिसमे श्यामू बायीं और पवित्रा बायीं , ओमप्रकाश के मरने के बाद 40 x 80 का घर और सवा बीघा जमींन को लेकर दोनों पत्नियों और उनके परिवार के बिच का विवाद इतना बढ़ गया की नौबत मारपीट तक आगयी।
शिवानी चौहान का कहना है कि पुलिस प्रशासन अगर हमारी मदद नहीं कर पा रहा है तो हम मां बेटी दोनों आत्महत्या कर लेंगे प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी मदद की जाए और इन लोगों से हमें छुटकारा दिलाया जाए।