जीरावन को अब विमान में नहीं ले जा सकेंगे, प्रतिबंधित वस्तुओं में शामिल
इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जाने वाले यात्री अपने साथ अब जीरावन मसाले का पैकेट नहीं ले जा सकेंगे। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने जीरावन को प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची में शामिल किया हैं। विमानतल अधिकारियों के मुताबिक लाल मिर्ची युक्त जीरावन को हैंड बैगेज में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची में रखा गया है। हैंड बैगेज वह सामान है जो यात्री अपने साथ विमान में ले जा सकते हैं। इंदौर प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी ही नहीं है स्वाद की भी राजधानी है यहां के स्वाद का डंका देश और दुनिया में इन दिनों बज रहा है। इंदौर के प्रसिद्ध नमकीन की विदेशों तक मांग रहती है। शहर के खानपान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी विदेशों में तारीफ कर चुके हैं, लेकिन स्वाद की राजधानी का चटपटा स्वाद वाला जीरावन मसाला आप अपने साथ विमान में नहीं ले जा सकते।