चाकूबाजी की बढ़ती वारदातों से पुलिस कप्तान नाराज
उज्जैन। 2 दिन में चार थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई 7 से अधिक चाकूबाजी की वारदातों को लेकर पुलिस कप्तान ने नाराजगी जताई और चेकिंग के आदेश जारी कर दी है। बुधवार शाम एएसपी ने खुद कमान संभाली और तीन बत्ती चौराहा पर वाहन चालकों को चेक किया।
गौरतलब हो कि रविवार-सोमवार रात और सोमवार मंगलवार रात चार थाना क्षेत्र की सीमा में 7 से अधिक चाकूबाजी की वारदात हो गई। उससे पहले बाइक निकालने की बात पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या भी कर दी गई थी। ईद के दिन पानी भरने की बात को लेकर भी दो पक्षों में हथियार चल गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अचानक शहर में शुरू हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर पुलिस कप्तान सचिन शर्मा ने बुधवार को थाना थाना प्रभारियों की बैठक लेकर लगातार हो रही घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की और शहर में शाम ढलने के बाद सख्त चेकिंग के आदेश जारी किए। चेकिंग के साथ ही फिक्स पॉइंट लगाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के साथ गुंडे बदमाशों पर नजर रखने को कहा। पुलिस कप्तान की नाराजगी को देखते हुए शाम 7:30 बजे बाद खुद एएसपी अभिषेक आनंद ने कमान संभाली और तीन बत्ती चौराहा पर माधव नगर टीआई मनीष लोधा के साथ चेकिंग पॉइंट पर पहुंच गए। इस दौरान कई वाहन चालकों को चेक किया और बिना दस्तावेज वाहन चालकों पर जुमार्ने की कार्रवाई की गई। कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए थाने भेजा गया था। शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी थाना प्रभारियों द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाए और वाहन चालकों की जांच की। रात में पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की धरपकड़ के लिए भी पहुंची और कई नशा करने वालों को हिरासत में लिया गया। पुलिस कप्तान ने नगर रक्षा समिति, ग्राम रक्षा समिति के ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने तथा सुनसान क्षेत्रों, होटल, कैफे की लगातार पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त, पैदल भ्रमण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।