आज रात 10 बजे से अगले 3 दिन लॉकडाउन; बैतूल, रतलाम और खरगोन में कल रात से दो दिन सबकुछ बंद
भोपाल
मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार फिर डराने लगी है। 24 घंटे में 2,546 संक्रमित केस मिले हैं। 12 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा 6 महीने में सबसे ज्यादा है। बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन और रतलाम में 2 से 3 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। नीमच में संडे लॉकडाउन रहेगा।महाराष्ट्र की सीमा से लगे छिंदवाड़ा में गुरुवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 80 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है। कलेक्टर सौरभ सुमन के मुताबिक लॉकडाउन नगरीय क्षेत्रों तथा शहर से लगे 5 किलोमीटर तक के एरिया में लगेगा। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। यहां 24 घंटे में 40 मरीज मिले हैं। बैतूल में 63 और खरगोन में 77 संक्रमित मिलने के बाद शुक्रवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन इन जिलों के सभी नगरीय निकायों में लगा रहेगा।रतलाम में दो दिन का लॉकडाउन, पहली बार नीमच में संडे लॉकडाउन
रतलाम में शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। यहां दवाई और मेडिकल की सुविधा के अलावा सभी संस्थान बंद रखे जाएंगे। दूध वितरण के लिए सुबह और शाम दूध विक्रेताओं को होम डिलीवरी की छूट दी गई है। नीमच में एक दिन रविवार को लॉकडाउन रहेगा। रतलाम में 24 घंटे में 84 केस, जबकि नीमच में 27 केस मिले हैं। 13 शहरों में पहले से ही संडे लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश के 13 शहरों में संडे लॉकडाउन लागू है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर के साथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में लॉकडाउन लगा हुआ है। बुधवार को पूरे रीवा जिले में संडे लॉकडाउन लगाया गया है। 20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या 26 हुई
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत 20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इससे स्पष्ट है कि काेरोना की दूसरी लहर अब छोटे शहरों को भी अपनी चपेट में ले रही है। पिछले 24 घंटे में उज्जैन में (86), रतलाम में (84), खरगोन (77), बैतूल (67), कटनी (53), बड़वानी (46),विदिशा (43), छिंदवाड़ा (40), धार (40), नरसिंहपुर (39), सागर (34), शाजापर (34), शिवपुरी (32), खंडवा (25), रीवा (25), झाबुआ (23), बालाघाट (22), सतना (21), सीहोर (21),बुरहानपुर (21), मंडला (20) तथा सिवनी में (20) पॉजिटिव केस मिले हैं।