शर्लिन चोपड़ा का बयान शिल्पा शेट्टी से रिश्ते में खुश नहीं था राज कुंद्रा: बिना बताए घर आया और जबरदस्ती करने की कोशिश की

नई दिल्ली। कई मॉडल्स और एक्ट्रेस राज कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट्स के खिलाफ खुलकर सामने आई हैं, जिस पर उन पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगाया गया है, लेकिन शर्लिन ने उन पर सेक्सुअल मिसकंडक्ट का आरोप भी लगाया। शर्लिन ने बताया कि राज कुंद्रा 27 मार्च, 2019 को बिजनेस मीटिंग के बाद एक मैसेज को लेकर हुई तीखी बहस के कारण बिना बताये उसके घर आया था। शर्लिन ने आरोप लगाया कि राज उससे जबरदस्ती करने लगा, जबकि वो इसके लिए मना करती रही। शर्लिन ने राज से कहा था कि वह एक शादीशुदा आदमी के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती और न ही बिजनेस को खुशियों के साथ मिलाना चाहती है। जिस पर राज ने उसे बताया था कि उसकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ उसका रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड है और वह घर पर ज्यादातर समय तनाव में रहता था।

 

Author: Dainik Awantika