जंगल कटाई पर पुलिस की कार्रवाई, नेपानगर में पुलिस की प्रशंसा

नेपानगर से लगा नवरा वन परिक्षेत्र में लंबे समय से चल रही जंगल की अवैध कटाई और अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई की पूरे नेपानगर में प्रशंसा हो रही है लोगों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस ने क्षेत्र का अमन-चैन वापस लोटा या है इसी के चलते बुधवार शाम को नेपा थाने पर पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा डीएफओ विजय सिंह और थाना प्रभारी एपी सिंह का नगर के युवाओं ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया युवाओं ने कहा कि नेपा थाने पर हमले के बाद क्षेत्र के लोगों में डर बना हुआ था पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने कुछ दिनों की मोहलत मांग कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया था जिसको लेकर उन्होंने पूरा कर दिखाया जिसमें नगर के युवाओं ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए

रिपोर्ट धनराज पाटील

Author: Dainik Awantika