सुंदराबाद में शीतल जल हेतु प्याऊ का शुभारंभ

रुनिजा। भीषण गर्मी प्रारंभ होते ही ग्राम सुंदराबाद में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सुंदराबाद सामाजिक संस्था, सजग ज्योति सामाजिक कल्याण समिति, ग्राम पंचायत सुंदराबाद, एवं सिद्धि विनायक मार्केट द्वारा यहां के दो प्रमुख स्थान सुंदराबाद बस स्टैंड एवं मांगलिक परिसर के बाहर शीतल जल हेतु जल मंदिर( प्याऊ) प्रारंभ की गई। जिसका विधिवत शुभारंभ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, विकासखंड समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ज्योति अजय पंडया सजग एवं यूनिसेफ कि स्कूल समिति के जिला समन्वयक रितेश श्रोत्रीय के आतिथ्य में पूजन अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि भीषण गर्मी में शीतल जल की उपलब्धता एक पुनीत एवं मानवीय कार्य है। जल मंदिर के माध्यम से यह सेवा कार्य अनुकरणीय एवं सराहनीय है।