तेज रफ्तार से चलाई गाड़ी, कुलपति ने लगाई फटकार, रफ़्तार से बाल बाल बची छात्रा की जान
उज्जैन। विक्रम विश्व विद्यालय में बीकॉम के छात्र देवांश द्वारा तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है जिसमें कुलपति अखिलेश पांडे द्वारा युवक से लिखित माफी मंगवा कर उसे समझाइश दी गई। कुलपति अखिलेश पांडे द्वारा बताया गया कि वह परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए गए थे इसी दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में एक देवांश चोलिया नामक युवक जोकि बीकॉम का छात्र है तेज रफ्तार गाड़ी लेकर कुलपति की गाड़ी को कट मारता हुआ निकल गया। जब कुलपति ने यह देखा तो उन्होंने युवक का पीछा किया लेकिन उस समय युवक कुलपति को चकमा देकर फरार हो गया था। तभी आसपास कैंपस में खड़े बच्चों ने बाइक का फोटो खींचकर कुलपति को दिया और जब जांच की गई तो देवांश के नाम पर युवक की पहचान की गई। कुलपति ने बताया कि युवक ने लिखित माफी मांगी है और आज के बाद सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की बात कही है। कुलपति ने सभी बच्चों से अपील भी की है कि वह कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए ना कि फिजूल गतिविधियों में कुलपति ने हाल ही में हुए देवास रोड पर एक्सीडेंट का जिक्र भी किया है जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।