इंदौर को दो भारत गौरव ट्रेन के संचालन का मौका मिला
इंदौर। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन का संचालन कर रहा हैं। इंदौर को दो भारत गौरव ट्रेन के संचालन का मौका मिला है। पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा ट्रेन 16 मई को रवाना होगी.. जबकि श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन ट्रेन 29 मई को रवाना होगी.. पुरी गंगासागर भव्य काशी ट्रेन से यात्री पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी, अयोध्या के दर्शन कर सकेंगे.. जबकि श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन ट्रेन से तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को देख सकेंगे।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानि आईआरसीटीसी द्वारा आगामी दिनों में दो भारत गौरव ट्रेन संचालित की जाएंगी। पहली ट्रेन पुरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा की होगी जो 16 मई को इंदौर से पुरी और अन्य तीर्थ स्थलों के लिए रवाना होगी। नवनिर्मित एलएचबी कोच वाली ये ट्रेन 16 मई से इंदौर से पुरी के लिए रवाना होगी। 09 रात और 10 दिन की इस यात्रा में सैलानी पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी, अयोध्या के धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन पर इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी, अनूपपुर से चढ़ सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक यात्री को 17600 रु का खर्च आएगा।