ई-रिक्शा चालकों से मारपीट, बजरंग दल ने किया कंट्रोल रूम का घेराव

नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन…SP को सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। ई-रिक्शा चालकों के साथ की जा रही मारपीट के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव करते हुए एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

शहर में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों के साथ कुछ इलाकों में बिना वजह मारपीट कर धमकियां दी जा रही है। गुरुवार को भी एक दिव्यांग ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई। इसके विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों के साथ मिलकर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव करते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की।

हेल्पलाइन नंबर जारी करने का दिया आश्वासन…

बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ई-रिक्शा चालकों की समस्या के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का आश्वासन दिया।