मलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का विरोध जारी, सडको पर उतरे छात्र छात्राए
इंदौर। समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देशभर में इसके खिलाफ़ आवाज उठ रही है.. प्रदर्शन हो रहे हैं। इंदौर में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवाओं ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का विरोध किया। हाथों में पोस्टर लिए छात्र-छात्राओं, युवाओं ने इसे भारतीय संस्कृति, समाज व्यवस्था के खिलाफ षडयंत्र बताया।
नारेबाजी कर रहे इन स्टूडेंट्स और युवा वर्ग ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के विरोध में मोर्चा खोला है। समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एक प्रकरण विचाराधीन है। निर्णय आने के पहले इसके खिलाफ देशभर में आवाज उठ रही है। इंदौर में रीगल स्थित गांधी चौक में बड़ी संख्या में युवाओं में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता का विरोध किया। इनमें बड़ी संख्या में युवतियां भी शामिल थी। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि युवाओं में इसके खिलाफ जागरूकता लाने के लिए वे अभियान भी चलाएंगे।