स्वास्थ्य केंद्रों पर गड़बड़ाया टीकाकरण का गणित
इंदौर। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर इन दिनों पर्याप्त टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ऐसा हो रहा है। टीके लगवाने आ रहे लोगों को निराश होकर वापिस लौट रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण से पिछड़ गया है और टीके लगाने का गणित गड़बड़ा गया है। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित रूप से बच्चों और अन्य लोगों को टीके लगाने की प्लानिंग करते हैं। इसके अनुसार ही स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन भेजने का प्रारूप तैयार किया जाता है। केंद्रों पर टीके लगाने की लगभग संपूर्ण जिम्मेदारी संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई है। विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले में इनकी संख्या 900 से अधिक है और वर्तमान में इन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रखी है। इसके कारण स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके नहीं लग पा रहे हैं। यहां आने वाले लोगों को बगैर टीके लगवाए ही लौटना पड़ रहा है। हड़ताल के कारण स्वास्थ्य अधिकारियों की प्लानिंग फेल हो रही है। सूत्रों की मानें तो जितने टीके लगवाने की तैयारी की जाती है, उसके एक चौथाई भी नहीं लग पा रहे हैं।