कांग्रेस सरकार गिराने वालों को हराने के लिए सेवादल बनाएगा खास रणनीति
इंदौर में बोले कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई
इंदौर। कांग्रेस सेवादल के इंदौर में चल रहे तीन दिनी प्रदेश स्तरीय चुनावी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजीभाई देसाई ने कहा कि पिछले चुनाव में जिन ‘गद्दारों’ ने सरकार गिराई और भाजपा में शामिल हुए, उन सभी को इस चुनाव में हम जीतने नहीं देंगे। सभी सीटों पर सेवादल खास रणनीति बनाएगा। इसके अलावा जिन सीटों पर भाजपा लगातार जीत रही या फिर हम काफी कम अंतर से चुनाव हारे, ऐसी सीटों पर भी फोकस किया जाएगा। वहीं, हर बूथ पर सेवादल कार्यकर्ता तैनात रहेंगे।
सावरकर को वीर मत कहिए
इधर, संवाददाताओं से चर्चा में देसाई ने कहा सावरकर को वीर मत बोलिए, यह देश का अपमान है। सावरकर ने चार बार गद्दारी की, नौ बार माफीनामा लिखा। यह वही सावरकर हैं, जो अंग्रेजों को अपना माई-बाप तक कहते थे। ऐसे लोगों को वीर नहीं कहना चाहिए।
देसाई ने आरएसएस और भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा आरएसएस में प्रचारक होते हैं, हमारे सेवादल में विचारक होते हैं। आरएसएस में प्रचारक निर्देश देते और सभी तक वह बात पहुंचाई जाती है, जबकि हमारे विचारक को अपनी बात कहने का पूरा हक है। उन्हीं के बीच से सुझाव आते हैं और उसे माना जाता है।