जयवर्धन सिंह को संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया

जगोटी । पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक जयवर्धन सिंह से शुक्रवार को जगोटी क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर मिला एवं आगामी विधानसभा चुनावों सहित महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। कांग्रेस नेता विश्वास शर्मा जगोटी ने बताया कांग्रेस के जगोटी मंडलम व सैक्टर के पदाधिकारियों ने उन्हें जगोटी क्षेत्र में भ्रमण हेतु आमंत्रण दिया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी प्रकाश मालवीय, जीवन सिंह सोलंकी, महेश पटेल, आजाद शाह, रणछोड़ मालवीय,,कमल सूर्यवंशी, भंवरलाल परमार, मुकेश चौहान, राहुल आंजना, राधेश्याम चौधरी, महेश पंडित, आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी कांग्रेस जगोटी सैक्टर प्रभारी रवि बोड़ाना ने दी।

Author: Dainik Awantika