राजगढ़ पचोर पुलिस ने IPLमैच सटोरियों पर कार्यवाही मोबाईल एवं नगदी किए बरामद
राजगढ़। जिले में पचोर थाना प्रभारी डी.पी लोहिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पचोर बस स्टैंड पर दबिश दी जहा दो व्यक्ति दानिश अली 20 साल पुरानी पचोर व अंकित खटीक 25 साल खटीक मोहल्ला पुरानी पचोर अवैध रूप से आईपीएल सट्टा खेल रहे थे दोनो आरोपियों के हाथों में मोबाइल थे दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों आरोपी आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग एवं राजस्थान रायल्स मैच पर रूपये पैसो से हारजीत का दाब लगाकर दोनो अपनी अपनी डायरियो मे सटटा अंक लिख रहे थे। आरोपी दानिस अली के पास से एक सटटा अंक वाली डायरी, एक मोबाईल कीमत लगभग 20,000 रूपये, नगद 800 रूपये को जप्त किया वही आरोपी अंकित खटीक के कब्जे से एक सटटा अंक वाली डायरी, एक मोबाईल कीमत 1,00,000/- रूपये, दूसरा मोबाईल 22,000 रूपये व नगदी 1200 रूपये जप्त किया। अंकित से पूछा तो अंकित ने अपने मोबाईल के माध्यम से वैट गुरू वेवसाईट से सटटा लिखकर उसको खाईवाल बाबू नागर निवासी पचोर को सटटा उतारना बताया। आरोपियो का जुर्म अपराध धारा 109 भादवि तथा 4(क) पब्लिक गैंबलिंग (मध्यप्रदेश)एक्ट 1976 के तहत दोनो के पास से तीन मोबाईल, दो सटटा अंक लिखी डायरी एवं नगद 2000 रूपये कुल माल 1,44,000 रूपये को जप्ती के बाद जप्तंशुदा माल को सीलबंद किया थाने पर अपराध क्रमांक 223 / 23 धारा 4( क) पब्लिक गैंबलिंग (मध्य प्रदेश) एक्ट 1976 धारा 109 आईपीसी का पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई ।