चिकित्सक और स्वास्थ विभाग ने दी आन्दोलन की चेतावनी, लिखा जिलाधीश को पत्र
इंदौर। एक मई से प्रदेश के 10,000 चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक और स्वास्थ विभाग के अधिकारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की विधिवत शुरुआत करने वाले हैं। होने वाले इस आंदोलन में आंदोलन की रूपरेखा को लेकर इंदौर जिलाधीश को एक लिखित पत्र देकर चिकित्सकों ने अवगत कराया है। और अपनी मांगों को लेकर इससे पहले चार बार हुई बैठकों का जिक्र भी मीडिया से किया जिसमें सरकार द्वारा चिकित्सकों को सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है। 1 मई से होने वाले इस आंदोलन को लेकर अपनी मांगों का जिक्र भी मीडिया से करते हुए आंदोलन की पूरी रूपरेखा चिकित्सकों ने बताई माना जा सकता है। कि शुरू होने वाले आंदोलन में यदि आंदोलन के पहले दिन सरकार की ओर से चिकित्सकों से बात करने के लिए कोई पहल की जाती है। और यदि हमारी जायज मांगों को लिखित रूप में मंजूर किया जाता है तो भी हम आंदोलन की राह बदलेंगे अन्यथा इस बार होने वाला आंदोलन निरंतर जारी रखा जाएगा ।