नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ 40 लाख की पकड़ी अफीम, एक आरोपी गिफ्तार
नारकोटिक्स विभाग ने 1 तस्कर से पकड़ी 80 किलो अफीम,एक तस्कर को गिरफ्तार…
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नारकोटिक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से 80 किलो से अधिक अफीम बरामद की है। जिसकी कीमत 2 करोड़ 40 लाख बताई जा रही है तस्कर मणिपुर से अफीम लेकर गुजरात जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर बेटमा बाईपास से तस्कर को किया गिरफ्तार अफीम की कीमत 2 करोड़ 40 लाख रु बताई जा रही है ।
आपको बता दे पूरा मामला इंदौर का है जहां नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की अफीम तस्कर सुजाना राम मणिपुर से निकलकर इंदौर बेटमा के रास्ते गुजरात अपनी ट्रक में अफीम लेकर जा रहा है। जिस पर से नारकोटिक्स विभाग ने टीम बनाकर बेटमा बाईपास पर एक ट्रक को रोका और उसकी केबिन की तलाशी लेने पर ड्राइवर की सीट के नीचे बने लोहे के बक्से में 80 किलो के 110 पैकेट अफीम बरामद की। जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुजान राम निवासी राजस्थान बताया। नारकोटिक्स विभाग अब आरोपी से पूरी तहकीकात में जुटा है कि यह अफीम किससे लेकर आया और गुजरात में किसको देने जा रहा था ।