लगातार बारिश का दौर जारी, बारिश के साथ गिरे जमकर ओले
जोरदार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किसानों को भारी नुकसान….
उज्जैन। इन दिनों बिन मौसम बारिश का दौर लगातार जारी है। जोरदार बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।तो वही तेज तूफान के साथ लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। आज भी सुबह से आसमान में घने काले बादल छाए रहे और सुबह से ही ठंडी हवाए चलती रही वाही दोपहर में तेज बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे ।
तेज बारिश के साथ जमकर गिरे मोटे मोटे ओले ….
लगातार तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। जी हां तेज तूफान और बारिश के साथ आज ओलावृष्टि भी हुई । उज्जैन जिले में बारिश के साथ ओले गिरे इस ओलावृष्टि बारिश से जिले एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है । वहीं लगातार तेज तूफान के साथ जोरदार बारिश से कई जगह पेड़ और क्षतिग्रस्त मकानों की दीवारें भी गिरी है। जिसके चलते शहर के कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई कई घंटों यहां बिजली गुल रही। तेज तूफान के साथ जोरदार बारिश से गर्मी से तो लोगों को राहत मिली है लेकिन जनजीवन पर भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है ।