लाडली बहना योजना में आवेदन जमा करने हेतु पात्र हितग्राहियों के लिए दो दिवसीय शिविर

राजगढ़। ब्यावरा नगर पालिका परिसर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में आवेदन जमा करने हेतु 18 वार्डों के पात्र हितग्राहियों के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया गया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती सुषमा धाकड़ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि करीब 7 हजार से अधिक आवेदन फॉर्मो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। योजना का मुख्य उद्देश्य पात्र लाडली बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और जरूरतमंद महिलाओं को योजना का लाभ दिलाना है। लाडली बहना के आवेदन की आज अंतिम तिथि है, इसके पश्चात अंतिम सूची जारी की जाएगी अंतिम सूची पर यदि आपत्ति करना हो तो ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकता है।

श्रीमती सुषमा धाकड़ सीएमओ..

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना

Author: Dainik Awantika