अनिल ने 71.2 प्रतिशत एवं सोनू 78.4 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा में रहे प्रथम

रुनीजा। मध्य प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार कक्षा पांचवी ,आठवीं, दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों को छोड़कर कक्षा एक से लगाकर कक्षा 11 तक के सभी परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को घोषित कर दिए गए 30 अप्रैल को रविवार होने की वजह से इस बार परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए हैं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुनिजा के परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो कक्षा 9 वीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही निराशाजनक रहा।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्राचार्य बी एल मकवाना ने बताया कि कक्षा 9 वी दर्ज 87 परीक्षार्थियों में से सोनू सोनगरा 78.4 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा में प्रथम रही।52 परीक्षार्थी फेल हुए हैं 11 को पूरक , 14 प्रथम श्रेणी तथा 10 द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं।इसी कक्षा 11वी अलग संकाय 111 परिक्षर्थी ने परीक्षा दी थी ज8समे कला संकाय के अनिल संगीत्रा 78.2 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा में प्रथम रहा। इस प्रकार के जीव विज्ञान का परिणाम 69 .57 प्रतिशत, कर्षि संकाय का 66 .67प्रतिशत ओर कला संकाय का 64.61 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कक्षा 11 वी 111 परीक्षार्थियों में 31 छात्र फेल, 1 छात्र तृतीय श्रेणी, में और 31 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 38 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 10 परीक्षार्थियों को पूरा प्राप्त हुई हैं इस प्रकार कुल मिलाकर कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रही कक्षा 9 वी परिणाम काफी निराशाजनक रहा छात्रों ने परीक्षा परिणाम देखकर नौ वीं के छात्र सबसे ज्यादा निराश देखे गए वही कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।इसी प्रकार से कक्षा 1 से 4 तक का परीक्षा परिणाम के बारे जानकारी देते जाहिद खान ने बताया सभी कक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।