महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी महाराज ने किए महाकाल दर्शन

उज्जैन।  आज दोपहर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज, बालयोगी स्वामी उमेशनाथजी, शिष्य-गण, बाबा महाकाल क़े पूजन दर्शन हेतु मन्दिर पधारे.ओर नन्दी हाल में बैठकर बाबा महाकालेश्वर के दर्शन कर विश्व कल्याण प्रथना की । पूजन पुजारी प्रदीप गुरु ने कराया. उसके साथ में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल विशाल राजोरिया ओम जैन आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika