मध्य प्रदेश पयर्टन बोर्ड ने करवाया विद्यार्थियों को पंचमढ़ी भ्रमण।
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश पयर्टन बोर्ड द्वारा प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में पर्यटन हेतु जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में ।
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया था बुरहानपुर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम के विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा दो रातें एवं 3 दिन संपूर्ण सुविधा युक्त टूर पैकेज प्रदान किया गया था । जिसके अंतर्गत विजेता टीम के छात्र छात्राओं ने क्विज़ मास्टर क़मरूद्दीन फ़लक एवं शिक्षिका शीरीन बानो के साथ पचमढ़ी का भ्रमण किया। छात्र छात्राओं ने इस भ्रमण को बहुत ही आनंददायक एवं मनोरंजक बताया है । साथ ही उन्हें पचमढ़ी का इतिहास, वनस्पति एवं जीव विज्ञान के विषय में भी अद्भुत जानकारी तथा प्रकृति को करीब से देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।
इस भ्रमण के लिए विद्यार्थियों ने प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला जिला कलेक्टर भव्य मित्तल डीएटीसीसी प्रदेश प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा तथा जिला प्रभारी अजमेर सिंह गौड़ एवं जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन का आभार व्यक्त किया है।
रिपोर्ट धनराज पाटील