कर्क रेखा स्थल डोंगला में 80 लाख रुपए की लागत से बनेंगे प्रदर्शन कक्ष व कांफ्रेंस हॉल
जगोटी। समीपस्थ ग्राम डोंगला की कर्क रेखा स्थल पर 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्रदर्शन कक्ष व कांफ्रेंस हॉल का निर्माण गैल इंडिया द्वारा करवाया जाएगा, रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव व विधायक बहादुर सिंह चौहान ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया। मंत्री श्री यादव ने कहा कि हमारी प्राचीन धरोहरों व ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण व विकास का काम प्रदेश व केन्द्र सरकार ने प्रभावी ढंग से किया है। विधायक चौहान ने कहा महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए हैं आने वाले समय में हर घर व खेतों में पानी पहुंचाने की कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। रमण सोलंकी, प्रशांत पौराणिक, नारायण सिंह डोडिया, कैलाश काका गट्टानी, सुधीर मूणत, घनश्याम रत्नानी, पदमसिंह डोंगला, सरपंच राहुल मुकाती, बद्रीलाल डोंगला, राजेश आंजना, सहित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी गण मौजूद थे।