चोइथराम मंडी के व्यापारी से एक करोड़ मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित चोइथराम मंडी में सब्जी के बड़े व्यापारी को 11 अप्रैल को पत्र मिला था। इसमें धमकी देकर एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी। साथ ही बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों को अगवा कर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, व्यापारी कल्लू ने बताया कि उसे अनजान पत्र मिला था। इसमें पहले 25 लाख रुपये फिर 40 लाख रुपये की मांग की गई। रुपये नहीं देने पर एक करोड़ रुपये देने अन्यथा बच्चे, नाती, दामाद आदि का अपहरण कर जान से मार डालने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित अखिलेश वर्मा को गिरफ्तार किया।
कर्ज होने पर की साजिश
आरोपित व्यापारी की दुकान पर ही किसानों से माल खरीद कर बेचने का काम करता था। उसे व्यापारी की आर्थिक व सामाजिक स्थिति पता थी। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि चार-पांच साल से आर्थिक स्थित खराब होने के कारण यह षड्यंत्र रचा। करीब 15 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। पहले व्यापारी कल्लू बागड़ी से रुपये उधार मांगे, लेकिन दुकान पर ही काम करने वाले भारत के कहने से रुपये उधार देने से मना कर दिया। इसके बाद घटना को अंजाम दिया।