बारात में लहराया चाकू, गार्डन में किये हवाई फायर

उज्जैन। बीती रात जयसिंहपुरा में बाने के दौरान कुछ युवकों ने चाकू लहराए, एक युवक घायल हो गया। जिसको लेकर विवाद हुआ तो चाकू लहराने वाले भाग निकले और कुछ देर बाद बाना गार्डन पहुंचा तो दहशत फैलाने के लिये हवाई फायर कर भाग निकले।
जयसिंहपुरा में रहने वाले गगन पिता नंदकिशोर माली ने देर रात महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि परिवार में 2 शादी है। रविवार रात 11 बजे उसके भाई बंटी माली का बाना निकाला जा रहा था। उसी दौरान बाना माली मंदिर के सामने पहुंचा और नाच रहे लोगों के बीच संजू पिता भगवाती प्रसाद माली, दिलीप पिता रामप्रसाद माली और आकाश पिता राजेश माली ने चाकू निकाल कर लहराना शुरू कर दिया। तभी नाचते समय टक्कर लगने पर आकाश ने मंगल को चाकू मार दिया। हाथ में चाकू लगने से घायल मंगल को जिला अस्पताल पहुंचाया और तीनों को रोका तो पत्थर फेंकते हुए भाग निकले। कुछ देर बाद बाना राधे क्रिश गार्डन पहुंचा, जहां खाना चल रहा था उसी दौरान तीनों वापस पीछे के रास्ते आए और हवाई फायर कर भाग निकले। गोली चलने से बारात में शामिल परिवार और परिचितों में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने मामले में गगन की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टीआई मुनेन्द्र गौतम का कहना था कि गोली चलने की पुष्टि की जा रही है। बाने में शामिल लोग बारात में शहर से बाहर जा चुके है। जिनके आने पर बयान दर्ज किये जाएगें। फिलहाल मामले में तीनों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं।