अब निजी कारों को मिलेगी टोल टैक्स से राहत, सरकार ने बदले नियम
नई दिल्ली। अगर आप राजस्थान के निवासी हैं साथ ही हाईवेज पर टोल देते-देते परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि वहां सरकार ने निजी वाहन स्वामियों को टोल से राहत दी है। हालांकि व्यवसायिक वाहनों को पहले की तरह टोल-टैक्स देना होगा। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार एक साल पहले ही निजी वाहनों से टोल खत्म करने की घोषणा कर चुकी है। लेकिन किन्हीं कारणों से आदेश लागू होने में कुछ समय लग रहा था। जिसे अब लागू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी हाईवेज पर केवल व्यावसायिक वाहनों से ही टोल वसूला जाएगा।