संगिनी ग्रुप के सदस्य पहुंचे जम्मू, संगिनी ग्रुप के द्वारा दिया गया महिलाओ को सफल प्रशिक्षण
उज्जैन। संगिनी ग्रुप के द्वारा दिया गया सफल प्रशिक्षण जब हौसले बुलंद हो तो बड़ी बड़ी मुश्किल है भी आसान हो जाती है। जब 21 अप्रैल को संगिनी ग्रुप के सदस्य जम्मू पहुंचे पहुंचते ही पता लगा कि श्रीनगर वाले रास्ते में लैंडलाइन हो गया है हमें 2 दिन जम्मू में ही इंतजार करना पड़ा । उसके बाद रास्ता खोला और जाने की परमिशन मिली श्रीनगर पहुंचते ही वहां बारिश का सामना करना पड़ा और जाना था ऊपर बांदीपुर ट्रैक बल गुरेज सेक्टर शाम होते होते बांदीपुर पहुंचे। और वहां पर बहुत तेज बारिश हो रही थी बस इंतजार था तो बारिश रखने का सुबह बारिश रुकी और वहां पर यह बीएसएफ बांदीपुर की ओर से गाड़ियों से बहनों को लाया गया। और हमने वहां उन्हे एप्पल जेम एप्पल का मुरब्बा एप्पल की चटनी लहसुन की चटनी लहसुन का अचार हरी मिर्च का अचार बेडशीट पर पेंटिंग बनाना बुटीक का प्रशिक्षण और कागज के फ्लावर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। और वहां की महिलाओं ने बहुत उत्साह के साथ इस काम को सीखा समय कम था फिर भी उन्होंने लगन से सभी काम को सीखा और उनकी आंखों में नए सपने थे कि वह भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी।
मोदी जी के आर्थिक प्रयास लोकल फार वोकल को आगे बढ़ाने में संगिनी ग्रुप सतत प्रयासरत है इस काम को सफलतापूर्वक निर्वाह करने में बीएसएफ के डिप्टी कमांडर वाईपीएस चौहान का बहुत सहयोग रहा जिन्होंने ग्रुप के सदस्यों का हौसला बढ़ाया। इसी में डॉक्टर मनीष राय छत्तीसगढ़ वालों का भी बहुत सहयोग रहा कठिन परिस्थितियों में भी मन का विश्वास और अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का दृढ़ संकल्प लिए संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते ने अपने सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण देने वाले सदस्य राज श्री दिसावल भागवती महावर पविशा दिसावल के द्वारा वहां की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया और 8 मई को ग्रुप सकुशल उज्जैन लौटाया यह जानकारी संगिनी ग्रुप की संरक्षक डॉक्टर सतिंदर कौर सलूजा ने दी ।