कायस्थ बंधु समिति ने महिलाओं का सम्मान कर वस्त्र एवं भोजन पैकेट वितरित किए
ब्यावरा। एक मई सोमवार को अंतरर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के पर बंगरसिया बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र भोपाल में कायस्थ बंधु सर्व समाज कल्याण समिति की ओर से नि:शुल्क वस्त्र एव भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम मे स्थानीय मजदूर परिवारो की 21 जरूरतमंद महिलाओं को समिति द्वारा मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर मजदूर परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे है।
समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने सम्मानित महिलाओं को नये कपड़े एव ताजे भोजन के पैकेट भेट किये हैं। गिरीश श्रीवास्तव ने कहा कि मजदूर वर्ग किसी भी तरह से लाचार मजबूर नही है उसकी समाज मे बहुत बड़ी एव महत्वपूर्ण भूमिका है। आपकी आवश्यकता और उपयोगिता दिनो दिन बढ रही है। इसलिए आप समाज मे स्वाभिमान के साथ रहे। आपके मान सम्मान को लेकर कायस्थ बंधु समिति आगे भी कार्य करती रहेगी इस अवसर पर शाकाहार अपनाओ, जीवन बेहतर बनाओ के तहत भी कायस्थ बंधु समिति ने सभी महिलाओ से सदा अंडे और मांस से दूर रहने का आग्रह कर संकल्प भी दिलाया है। समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ बंधु सर्व समाज कल्याण समिति विगत तीन साल से भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों मे बेसहारा, गरीब, जरूरतमंद लोगो के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।