पूजा का झांसा देकर वृद्धा के आभूषण ले भागा बदमाश
उज्जैन। मंदिर में दर्शन करने आई वृद्धा को बदमाश ने झांसा दिया और पूजन के लिये आभूषण मांगे। वृद्धा कुछ समझ पाती उसने आभूषण उतार कर दे दिये। बदमाश आभूषण लेकर भाग निकला। अब पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।
ग्राम खरसौद खुर्द इंगोरिया में रहने वाली शकुंतला पति रामचंद्र 60 वर्ष मंगलवार को गांव में बने पाटीदार समाज के राम मंदिर दर्शन के लिये पहुंची थी। जहां एक युवक ने वृद्धा को अपनी बातों में उलझाया और कहा कि उसने पूजा में रुपयों के साथ सोने के आभूषण भी रखने है। आपके आभूषण दे दो, पूजा के बाद वापस कर दूंगा। वृद्धा कुछ समझ पाती उन्होने मंगलसूत्र, अंगूठी और कान की झुमकी उसे थमा दी। बदमाश ने आभूषण एक कपड़े में बांधे और भगवान के सामने रखकर पूजा करने लगा। उसने वृद्धा से नजर बचाकर आभूषण गायब किये और कहा कि अगरबत्ती लेकर आता हूं। वृद्धा काफी देर तक उसका इंतजार करती रही, लेकिन बदमाश वापस नहीं आया। अपने साथ ठगी का आभास होने पर वृद्धा ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इंगोरिया टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।