अंकगणित मे यूसीमास मक्सी के बच्चो ने किया नगर का नाम रोशन
मक्सी। यूसीमास मध्यप्रदेश द्वारा 18 वी राज्य स्तरीय अबेकस एंड मेन्टल अरिथमेटिक कॉम्पिटिशन 29 से 30 अप्रैल को इंदौर में आयोजित की गई । दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में राज्य के 85 नगरो से 6500 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपना मेन्टल अरिथमेटिक व गणित के सवालो को चुटकी में हल करने का अद्भुत कौशल दिखाया । प्रतियोगिता मे नगर की संस्था श्री अबेकस एकेडमी के 57 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता 7 चरणों में संपन्न हुई, जिसके प्रत्येक चरण में लगभग 950 विद्यार्थियों ने एक साथ प्रश्न-पत्र हल किया । प्रश्न-पत्र में 200 प्रश्न पूछे गए, जिसमे जोड़-घटाव, गुणा-भाग के प्रश्नों का समायोजन रखा गया था। प्रतियोगिता से प्राप्त परिणामों में मोहित चैम्पियन हिमांशु देथलिया, प्राकृत कोठारी फर्स्ट रनरअप आराध्य कोठारी, अभिनंदन मंडलोई, ज्योतिराज मंडलोई, निकुंज पाटीदार, रिधिमा देथलिया सेकंड रनरअप अश्विनी विश्वकर्मा, दक्षिता मंडलोई, जयेश मंडलोई, नैतिक शिवहरे, सोनल मंडलोई, वैदिका मंडलोई थर्ड रनरअप अनुराग पटेल, राहिनी कोठारी फोर्थ रनरअप रहे। वहीं आदेश पटेल, आराध्य पटेल, आयुष्मान पटेल अंजली कुंभकार, अंशु पटेल, गौरव मंडलोई, हेमन्य पटेल, मधुर भावसार, मनस्वी मंडलोई, मोहित सिंह, पारस जाधव, राजधर देथलिया, राजवीर पाटीदार, रिचा डेविड, रिशी पटेल, सार्थक पांडे, श्री पटेल, स्मिता बैरागी, सुजीत मंडलोई, विनय कुमार देथलिया ने मेरिट सूचि में स्थान बनाया। संस्था के द्वारा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।