कमिश्नर माल सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह ने हमीदिया में संभाला मोर्चा
भोपाल। मरीजों को कोई समस्या नही हो इसके लिए संभागायुक्त श्री माल सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने हमीदिया अस्पताल , कमला नेहरू, चिकित्सालय, ओपीडी सेवाओं, सोनोग्राफी, और सेवाओं की व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया ।
सभी सेवाए सुचारू रूप से सभी अस्पतालों में संचालित हो रही है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया की मरीजों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के अनुसार हमीदिया अस्पताल में 150 निजी डॉक्टर की व्यवस्था कर ली गई ।
इसके अतिरिक्त चिरायु, आरकेडीएफ, जे के अस्पताल आदि में अतिरिक्त 1500 बेड की व्यवस्था की गई है। आपात स्थिति में मरीजों को आवश्यकता होने पर उन्हें निजी अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सकेगा। और उनका इलाज मध्यप्रदेश शासन निशुल्क करवाएगा।