दुर्घटना में जब्त बाइक निकली चोरी की, हिरासत में आरोपी

उज्जैन। सड़क दुर्घटना में जब्त की गई बाइक चोरी की होना सामने आई है। चालक को हिरासत में लेने पर काफी शातिर बदमाश होना सामने आया। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। संभावना है कि कुछ ओर बाइक बरामद हो सकती है।
आगररोड खिलचीपुर पुलिया पर कुछ दिनों पहले बाइक सवार ने एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्जकर दुर्घटना में सामने आई बाइक को जब्त किया और जांच शुरू की। बाइक का नम्बर दूसरी बाइक का होना सामने आया। पुलिस ने चेचिस नम्बर से जानकारी जुटाई तो पता चला कि उक्त बाइक 22 जनवरी को चककमेड से चोरी हुई थी। पुलिस ने दुर्घटना के समय बाइक चला रहे इमरान पिता नासिर निवासी अमननगर हाल मुकाम योगेश्वर टेकरी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उसने बाइक चोरी करना कबूल कर लिया। अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज होना सामने आए। पुलिस ने बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश कर 2 दिनों क रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि बदमाश ने कुछ अन्य बाइक चोरी करना बताया है, जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

Author: Dainik Awantika