हजरत अब्दुल्लाह शाह दाता का दस दिवसीय उर्स,आज से 12 मई तक व्यापारिक मेला भी
धार। जिले के बड़े आयोजनों में से एक हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माने जाने वाले हजरत अब्दुल्लाह शाह दाता बियाबानी (कालीबावडी) का 508 वे उर्स का आगाज आज बड़ी धूम धाम के साथ हुआ। जिसमे परंपरा अनुसार धरमपुरी मनावर धामनोद सहित आस पास के अकीदतमंद हजारों की संख्या में पैदल पहुंचे, पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में नाश्ते के स्टॉल भी लगाए गए थे। वही सुबह 10 बजे दरगाह पर संदल पेश कर फातिहा की गई व मुल्क में अमनो सुकून और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की गई।
उर्स कमेटी सदर मोइनुद्दीन हवलदार ने बताया की बाबा साहब का उर्स हर वर्ष की तरह शानो शौकत के साथ मनाया जायेगा जिसमे सभी धर्मो के लोग अपनी अपनी मान मुराद लेकर शामिल होते। उर्स में 7 मई रात्रि में कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है जिसमे अनीस नवाब कव्वाल पार्टी अहमदाबाद और गुलाम वारिस कव्वाल पार्टी दिल्ली के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा वही 8 मई को कुतबी ब्रदर्स दिल्ली और सदाकत साबरी कपासन के बीच मुकाबला होगा 9 मई को सुबह 9 बजे रंग व कुल की फातिहा के साथ उर्स का समापन होगा और 13 मई तक व्यापारिक मेला रहेगा। इस बीच देश के अलग अलग राज्यों से हजारों की संख्या में अकिद्तमंद यहां अपनी मुराद लेकर हाजिर होगे ।
रिपोर्ट कोशिक पंडित