महापौर जनसुनवाई में 23 शिकायत में से 8 का किया निराकरण

देवास। शहर के नागरिको की निगम संबंधि समस्याओ के निराकरण के लिए महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा प्रति बुधवार को जनसुवाई की जा रही है। जिसके अन्तर्गत 3 मई बुधवार को महापौर जनसुनवाई मे नागरिको के निगम संबंधि शिकायतो के 23 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 8 आवेदनो का तत्काल निराकरण कर शेष 15 आवेदनो को निगम के संबधित विभागो मे समय सीमा मे निराकरण किये जाने हेतु भेजा गया। 005

Author: Dainik Awantika