रुनीजा पंचायत ब्लाक की प्रथम लाड़ली लक्ष्मी पंचायत बनी
रुनीजा । 2 मई को पूरे प्रदेश में लाडली लक्ष्मी उत्सव आयोजन मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार धूमधाम से मनाया गया ।इस आयोजन के तहत ब्लॉक स्तरीय मुख्य अजोजन महिला बाल विकास विभाग परियोजना बड़नगर के परियोजना अधिकारी ए. के.परिहार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत रुनीजा के सभागृह आयोजित किया गया । उक्त आयोजन के अंतर्गत सभागृह को आर्टिफिशियल फूलो से सजाया गया एव विभिन्न प्रतियोगिता भी रखी गई जिनमें रंगोली प्रतियोगिता, सजावट प्रतियोगिता कराटे डेमो भी दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास समिति जनपद पंचायत बड़नगर के सभापति सुनील यादव , महिला बाल विकास परियोजना बड़नगर के परियोजना अधिकारी ए के सिंह परिहार , शौर्य दल सदस्य एव समाज सेविक श्रीमती अनुराधा माहेश्वरी , वैद्य देवेंद्र शर्मा ,पूर्व सरपंच राजेश मिश्रा एव कार्यक्रम की अध्यक्ष सरपंच ज्योति मईड़ा के द्वारा सर्वप्रथम देवी स्वरूपा छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर उन्हें चुनरी एवं भेट प्रदान । उसके बाद पंचायत सभागृह में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जहाँ सभी अतिथियो ने भारत माता के चित्र का पूजन अर्चन कर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चायत मंचासीन सभी अतिथियों का महिला बाल विकास की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका पुरोहित , सुधा सोलंकी , तृप्ति सोलंकी पंचायत सचिव राजेन्द्र भाबोर के द्वारा स्वागत किया गया ।इस अवसर पर लाडली बहना जो मुख्यमंत्री की प्रमुख योजना है जिसमें रुनीजा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , पंचायत सचिव और टीम के द्वारा शानदार कार्य करने पर महिला बाल विकास के समिति के अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा सचिव राजेंद्र भाबोर का स्वागत किया गया। तथा रुनीजा की कराटे खिलाड़ी कुशाग्री सोलंकी का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना अधिकारी श्री परिहार ने लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बड़नगर तहसील का तहसील स्तरीय कार्यक्रम रुनीजा में करने का प्रमुख कारण यह है कि इस पंचायत को तहसील की प्रथम लाडली पंचायत अधिकारियों की सहमति से आज घोषित किया जा रहा है । वही लाडली लक्ष्मी क्लब का गठन भी होगा जिसमे शौर्य दल सदस्य और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लाडली बेटियां ही इस क्लब का संचालन करेगी। जिसमे बाल अधिकार , बालिका शिक्षा , बालिका सुरक्षा ,पोषण , एनीमिया , स्वास्थ्य एव बालिकाओं से सम्बंधित चर्चा करेगी।आप ने बताया कि रुनीजा पंचायत को लाडली लक्ष्मी पंचायत घोषित करने का मुख्य कारण यह है कि यहां जबसे लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ हुई है यहां की आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं और महिला बाल विकास की टीम ने कार्यक्रम कर लाडली लक्ष्मी बेटियों का चयन किया उक्त योजना में वर्तमान में एक भी बेटी ने विद्यालय का त्याग ने किया है। साथ ही किसी भी प्रकार का बाल विवाह का आयोजन अभी तक यहां नहीं हुआ है । यही नहीं यहाँ बेटियों से संबंधी किसी प्रकार के अपराध की भी जानकारी नहीं है। इसी कारण इस पंचायत को लाडली लक्ष्मी पंचायत घोषित किया गया। कार्यक्रम को सुनील यादव, राजेश मिश्रा एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष ज्योति मईड़ा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन लाडली लक्ष्मी छाया दिनेश चावडा ने किया ने किया एवं लाडली लक्ष्मी के बारे में विस्तृत जानकारी लाडली लक्ष्मी बिटिया शानू गोपाल चावड़ा द्वारा दी गई। कार्यक्रम के समापन के पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम सीधा प्रसारण समस्त लाडली बेटियों को सुनाया गया अंत में आभार प्रदर्शन रुनिजा सेक्टर की पर्यवेक्षक श्री मति हितेश परिहार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी बेटियों के अलावा पंचायत के पंच दिनेश चावड़ा भाजपा नेता व सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र मईड़ा अमन सिह पंवार ,राधेश्याम नागर सहित महिलाएं और पुरुष एव बड़ी संख्या लाडली लक्ष्मी बालिका उपस्थित थी।