होस्टल और होटल के संचालन को लेकर सार्इं कृपा कॉलोनी के रहवासी हुए लामबंध
इंदौर। शहर में तेज गति से विकसित हुए रहवासी क्षेत्रों में अवैध होस्टल और होटल का निर्माण किया जा रहा हैं। निपानिया क्षेत्र की कॉलोनियों, विशेष रूप से महालक्ष्मी नगर, साईंकृपा कॉलोनी, तुलसी नगर, पुष्प विहार, अमृत पैलेस कॉलोनियों के रहवासी क्षेत्रों में अवैध होस्टल, होटल के निर्बाध निर्माण से क्षेत्र के रहवासियों में भारी असंतोष व्याप्त है। रहवासी इसको लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। अब वार्ड 36 व 37 रहवासी संघ ने अवैध होस्टलों को बंद करने की मांग करते हुए बैठक आयोजित की। इसमें तय हुआ कि यदि प्रशासन और निगम कार्यवाही नहीं करेगा तो आंदोलन किया जाएगा। वार्ड 36 और 37 के रहवासियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों को अवैध होस्टल पर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया गया। अवैध निर्माणकतार्ओं पर तथाकथित राजनीतिक वरदहस्त होने के कारण इन रहवासी क्षेत्रों में अवैध होस्टलों, होटलों के निर्माण पर स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप से रोक लगाने पर असफल रहा। शिकायत मिलने पर नगर निगम के संबंधित अधिकारी अवैध निमार्णों के आरोपित को नियम विरुद्ध अवैध निर्माण हटाने की नोटिस थमा कर अपने कारवाई की इतिश्री कर लेते हैं।
राजस्थान गई इंदौर पुलिस पर हमला आरोपित को छुड़ा ले गए बदमाश
इंदौर। शहर से एक मामले की तहकीकात के लिए राजस्थान पेशी के लिए गई इंदौर पुलिस के जवानों पर बुधवार रात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावर आरोपित को छुड़ाकर अपने साथ ले गए। हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट भी लगी है। इंदौर पुलिस की टीम एनडीपीएस के मामले में इंदौर जेल में बंद एक आरोपित को पेश के लिए भवानीमंडी ले गई जा रही थी। टीम पर झालावाड़ में डग थाना क्षेत्र के चाचूर्णी के पास देर रात हमला कर दिया गया। हमलावर आरोपित लियाकत को छुड़ाकर ले गए। लियाकत मंदसौर के घाटाखेड़ी निवासी है। घटना में इंदौर पुलिस के एक जवान गोविंद की भी घायल होने की सूचना मिली है।