इंदौर के अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर पैदल चलने की नहीं करना होगी मशक्कत
इंदौर। शहर में बनने वाले मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन पर पहुंचने के लिए लोगों को पैदल चलने की भी मशक्कत नहीं करना होगी। नगर निगम परिसर व एयरपोर्ट के सामने चौराहे पर बनने वाले अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन तक यात्री ट्रेवलेटर पर खड़े होकर पहुंच सकेंगे। जिस तरह माल में एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए एक्सलेटर का उपयोग किया जाता है। उसी तरह सतह पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए ट्रेवलेटर का उपयोग किया जाता है। इस पर यात्री अपने सामान के साथ सिर्फ खड़े रहेंगे और ट्रेवलेटर व्यक्ति को आगे बढ़ाकर ले जाएगा। गौरतलब है कि अभी दिल्ली एयरपोर्ट, दिल्ली मेट्रो में ही ट्रेवलेटर का उपयोग यात्रियों की सुविधा के लिए किया जाता है। रीगल से एयरपोर्ट के बीच बनने वाले मेट्रो के अंडग्राउंड 7 स्टेशन में से 2 स्टेशन पर यात्रियों के लिए यह विशेष सुविधा मिलेगी। नगर निगम मुख्यालय परिसर में बनने वाले अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की एमजी रोड की ओर से दूरी करीब 250 मीटर रहेगी। ऐसे में एमजी रोड से यात्री इस मेट्रो स्टेशन तक ट्रेवलेटर पर खड़े होकर पहुंचेंगे। इसी तरह एयरपोर्ट के सामने चौराहे पर बनने वाले अंडरग्राउंड स्टेशन पर एयरपोर्ट से यात्री ट्रेवलेटर के माध्यम से करीब 150 मीटर की दूरी पर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर यात्री ट्रेवलेटर के माध्यम से पहुंच सकेंगे।