बाइक सवार पिता-पुत्र को आयशर ने कुचला

उज्जैन। बाइक पर सवार पिता-पुत्र और एक अन्य गुरुवार दोपहर नागदा से उन्हेल आ रहे थे, रास्ते में तेज र तार आयशर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में पुत्र की मौत हो गई। पिता और उनका साथी घायल हुआ है। पुलिस ने आयशर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि दोपहर 3 बजे के लगभग नागदा की श्रीराम कालोनी में रहने वाला दिनकर खत्री, पिता रंजीत खत्री और एक अन्य के साथ बाइक पर सवार होकर उन्हेल आ रहा था। बस स्टेंड के समीप बैंक सामने उनकी बाइक को तेज रफ्तार से नागदा की ओर जा रही आयशर क्रमांक जीजे 06 बी व्हाय 4515 ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दिनकर खत्री की मौके पर मौत हो गई थी। पिता के सिर में गंभीर चोंट लगी है, वहीं साथी का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। दुर्घटना के बाद चालक आयशर लेकर भाग निकला था, जिसे नागदा पुलिस की मदद से जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतक दिनकर उन्हेल गैस एजेंसी पर काम करता था। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है।

Author: Dainik Awantika