अमानक स्तर की सिगरेट को लेकर एसडीओपी ने की दुकानों की जांच
सुसनेर। नगरीय क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोष कोरी के निर्देशन में एसडीओपी पल्लवी शुक्ला के द्वारा सिगरेट को लेकर बुधवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान अमानक स्तर की सिगरेट जो कि बगैर चेतावनी के बेची जा रही है ऐसी सिगरेट को नही बेचने के निर्देश थोक विक्रताओ को दिये गए। इसके चलते एसडीओपी पल्लवी शुक्ला ने पुलिसकर्मियो के साथ नगर के शुक्रवारिया बाजार व मुख्य बाजार में दुकानदारो का निरीक्षण कर उन्हें धूम्रपान जानलेवा है। जैसी चेतावनी लिखी हुई सिगरेट को ही बेचे जाने की सलाह दी। साथ ही कुछ ऐसी सिगरेट जिन पर धूम्रपान जानलेवा है ऐसी चेतावनी नही दर्शाई गई है उन सिगरेटों को नही बेचने की अपील की है। आगे से बेचते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। आप को बतादे की 12 से 17 वर्ष के युवाओं में धूम्रपान करने की आदतें बढ़ती जा रही हैं। इन युवाओं पर एक-दूसरे को देखकर एवं अन्य प्रचार माध्यमों का गहरा प्रभाव पड़ता है। इससे हृदय रोग, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, स्ट्रोक, मधुमेह और कैंसर जैसी कई समस्याएं पैदा होती हैं। इन स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करना बेहद जरूरी है। जिससे वह इन आदतों का शिकार न बनें और स्वस्थ व खुशहाल समाज का निर्माण कर सकें।