विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति
खाचरोद। नगर में आयोजित हुए विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूणार्हुति 4 मई 2023 को हुई हजारों की संख्या में याजको द्वारा आहुति अर्पित की गई लोक कल्याण आत्म कल्याण विश्व कल्याण के उद्देश्य से यह महायज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार ट्रस्ट मंडल खाचरोद द्वारा आयोजित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागदा रोड खाचरोद पर आयोजित किया गया महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि अशोक जी द्वारा कहां गया की यज्ञ द्वारा वर्षा होती है यज्ञ से धन-धान्य वैभव समृद्धि लक्ष्मी की प्राप्ति होती है यज्ञ से पर्यावरण का शोधन होता है और यज्ञ में दी गई आहुति ओ को यज्ञ नारायण भगवान स्वीकार करते हैं महा पूणार्हुति के पूर्व संध्या पर भव्य दीप यज्ञ का आयोजन आयोजित किया गया यू गादीपति महाकाल के गगनभेदी नारों से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया पूणार्हुति की पूर्व दिवस दो कन्याओं का विवाह संस्कार भी कराया गया विवाह संस्कार में क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह जी गुर्जर द्वारा कन्याओं को गैस टंकी चुला प्रदान करने की साथ ही महायज्ञ के लिए ?51000 राशि देने की घोषणा की गई साथ ही साथ महा पूणार्हुति में आसपास के अंचलों से बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा भागीदारी की गई महायज्ञ में डॉक्टर तेज बहादुर सिंह जी चौहान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश अनिल जी शर्मा सूर्य प्रकाश जी शर्मा अनिल जी शर्मा लोकेंद्र जी मेहता द्वारा भागीदारी की गई शांतिकुंज प्रतिनिधियों से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही साथ इस महायज्ञ में विभिन्न संस्कार आयोजित किए गए एवं नगर में स्थित लंगर परिवार द्वारा गायत्री मंदिर गायत्री परिवार ट्रस्ट को सौंपा गया गायत्री मंदिर के नव निर्माण की आधारशिला रखी गई जहां मंदिर निर्माण के लिए घोषणाओं का अंबार लग गया महायज्ञ में भंडारा पांचो दिवस चला महायज्ञ में समयदान श्ररमदान अंशदान देने वाले समस्त परिजनों का गायत्री परिवार कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता है