शराब पीकर वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
इंदौर । पिछले दिनों शराब पीकर वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले तीन बदमाशों को इंदौर पुलिस कमिशनर ने अनोखी सजा सुनाई हे । तीनों आरोपीयो को एक साल तक शराब का सेवन नहीं कर सकते। और 21 दिनों तक घटना स्थल पर रात ९ बजे से 11 बजे तक चौकीदारी करनी होगी ।
दरअसल, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के खालसा चौराहे पर जीतू चौहान, राजू करोल और सौरभ तिलवे ने पिछले दिनों कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी। साथ ही वाहन खड़े करने वाले लोगों को धमकाया भी था। आरोपियों ने गाड़ियों को तोड़ते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कोर्ट में पेश किया। जहा इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर की कोर्ट ने बदमाशों को अनोखी सजा दी है। जिसमें तीनों आरोपी 1 साल तक शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं। और साथ ही 21 दिन तक घटनास्थल पर ही रात 9 बजे से 11 बजे तक तीनों ही बदमाशों को रहना होगा। थाना प्रभारी या थाने का स्टाफ रोज रात में तीनों ही अपराधियों की चेकिंग करेगा। इस आदेश को निकालने का मुख्य उद्देश पुलिस आयुक्त का यही था कि बदमाशों में खौफ पुलिस का बना रहे। इसके साथ ही इस तरह की घटना को आगे करने के पहले बदमाश सोचे। आने वाले समय में बदमाशों को इसी तरह की पुलिस सजा दे सकती है।