शामगढ़ पुलिस ने पकड़ी ट्रक में छुपाकर ले जाई जा रही 20 करोड़ की ब्राउन शुगर

20 किलो 320 ग्राम मादक पदार्थ मणिपुर से मंदसौर होते हुए राजस्थान ले जाई जा रही थी

मंदसौर।

शामगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 20 करोड़ रुपए कीमत की 20 किलो 320 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अनुसार शामगढ़ पुलिस को बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर तस्करी की सूचना मिली थी । मुखबिर की सूचना पर कारवाई करते हुए पुलिस ने मेलखेड़ा गरोठ रोड पर नाकाबन्दी कर ट्रक नम्बर आरजे 06 GB 5818 की तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर ले जाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के 4 पैकेट बरामद किए । इन 4 पैकेट में 20 किलो 320 ग्राम हिरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन को नॉर्थ ईस्ट के इंफाल मणिपुर से लेकर आया था और छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ राजस्थान में देने जा रहा था ।
मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सहित तस्करी में शामिल 3 अन्य तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एएसपी महेंद्र तारणेकर गरोठ ने अंतरराष्ट्रीय मूल्य 20 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर पकड़ने की पुष्टि की है।