10वीं के बाद सबसे ज्यादा कॉमर्स विद्यार्थियों की पहली पसंद

इंदौर। इन दिनों स्कूलों में विषय चयन की प्रक्रिया चल रही है। 10वीं की परीक्षा देने वाले कई विद्यार्थी विषय चयन को लेकर असमंजस में हैं, तो कई विषयों का चयन कर चुके हैं। इस दौरान माता-पिता के मन में भी कई तरह के प्रश्न आ रहे हैं। कई स्कूल इन प्रश्नों का समाधान कर रहे हैं, तो कई परिवार काउंसलर से इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। स्कूलों और काउंसलरों का कहना है कि हमेशा की तरह इस बार भी विद्यार्थियों की पसंद कामर्स विषय है। इसके बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (पीसीएम), फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो (पीसीबी) ले रहे हैं। कई विद्यार्थियों की पसंद मानविकी (ह्यूमैनिटीज) है। विशेषज्ञों का कहना है कि हर विद्यार्थी की अपनी एक इच्छा होती है और उन्हें अपनी रुचि व क्षमताओं के अनुसार ही विषय का चयन किया जाना चाहिए। कई माता-पिता विद्यार्थियों को पीसीएम और पीसीबी विषयों का चुनाव कराने पर जोर देते हैं, लेकिन बाद में इससे विद्यार्थियों को कई तरह की समस्याएं भी आती हैं। जिन विद्यार्थियों का मैथ्स कमजोर रहता है, वे वैसे भी पीसीबी की ओर जाना नहीं चाहते। ऐसे में करियर के बेहतर विकल्पों की तलाश कर विद्यार्थियों को इसकी जानकारी देकर, उनकी पसंद को जानकर ही विषय का चयन कराना चाहिए।

Author: Dainik Awantika