खाचरौद में हादसा: रिवर्स लेते ही कुएं में गिरी कार

उज्जैन। शुक्रवार को खाचरौद में दर्दनाक हादसा हो गया। रिवर्स लेते समय कार कुएं में जा गिरी। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। ममेरे भाई बहन घायल हुए है। बताया जा रहा है कि कार कुछ दिन पहले ही खरीदी गई थी।
खाचरौद में रहने वाला कन्हैयालाल संगीतला 35 वर्ष ने कुछ दिन पहले सेकेंड हैंड कार खरीदी थी। शुक्रवार को अपनी बेटी लक्ष्मी उर्फ लाली 8 वर्ष, पुत्र योगेश 11 और भांजी शिवानी 16 वर्ष को लेकर समीप उज्जैन दरवाजा उड़ान पब्लिक के पास मंदिर गया था। वहां से लौटते वक्त तीनों बच्चों को कार में बैठाने के बाद कन्हैयालाल ने रिवर्स लिया। इसी बीच कार पीछे आते ही सूखे कुएं में जा गिरी। जोरदार आवाज आने पर कुछ लोग मौके पर पहुंचे। हादसा देख पुलिस को सूचना दी गई। एसडीओपी पुष्पा प्रजापति, टीआई रविन्द्र यादव टीम के साथ पहुंच गये। कार में सवार चारों का बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया। कुआं 35 से 40 फीट गहरा था, कुछ देर के बाद चारों को बाहर निकाला गया। योगेश और शिवानी घायल हालत में थे, जिन्हे उपचार के लिये तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने रतलाम रैफर कर दिया। कन्हैयालाल और पुत्री लाली उर्फ लक्ष्मी की मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही परिजन और गांव वाले घटनास्थल पहुंच गये थे। परिजनों को मासूम बच्चों को देख रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पिता-पुत्र का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू की गई है।