शेखावत बोले-जुआ,सट्‌टा खिलवा रहे दत्तीगांव, उद्योग मंत्री का पलटवार- लीगल नोटिस दूंगा

इंदौर। मप्र में इन दिनों सियासी उथल-पुथल मची हुई है। धार जिले की बदनावर सीट से भाजपा विधायक रहे भंवर सिंह शेखावत और मप्र के उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव के बीच संघर्ष छिड़ा हुआ है। भंवर सिंह शेखावत ने मीडिया से चर्चा में सार्वजनिक तौर पर मंत्री दत्तीगांव पर बदनावर में जमीनों पर कब्जा करने और जुआ, सट्‌टा खिलवाने के आरोप लगाए। मंत्री दत्तीगांव ने भी भंवर सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजने की बात ट्वीट कर लिखी है।
शुक्रवार को भंवर सिंह शेखावत ने मीडिया से चर्चा में कहा – शेखावत ने कहा- भाजपा के मंत्रियों पर हमने कभी इतने भ्रष्टाचार के आरोप नहीं सुने जो आज ज्योतिरादित्य के साथ जो लोग आए उन लोगों पर लग रहे हैं। उन लोगों ने खुलेआम लूट मचा रखी है। आज बदनावर के अंदर हमारे राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने पूरी जमीनों पर कब्जा करना, सारे खदानों पर कब्जा करना, अवैध रूप से खनन करना सब चालू कर दिया है। जुआ, सट्टा, खुलेआम चला रहे हैं। इनके आने के बाद में पार्टी की बदनामी हो रही है। पार्टी की मूल अवधारणा के साथ जो लोग जुड़े हैं उनके मन को पीड़ा हो रही है। यही बात तो हम संगठन को बता रहे हैं।

शेखावत को दत्तीगांव ने दिया जवाब

पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के आरोपों पर उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव ने ट्वीट कर जवाब दिया। दत्तीगांव ने लिखा-
शेखावत जी वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता हैं। उनके द्वारा दिया गया ये बयान पूरी तरह असत्य और निराधार है और उनके कद को शोभा नहीं देता। उनके ऐसे बयान से पार्टी का कार्यकर्ता हतोत्साहित होता है और विपक्ष को अनर्गल बयानबाज़ी का मौका मिलता है। या तो वे ऐसे बयान किसी के दबाव में दे रहे हैं या अस्वस्थ होने की वजह से संयम खो चुके हैं। दोनों ही सूरत में यह गैर ज़िम्मेदाराना बयानबाज़ी है और जल्द ही उन्हें क़ानूनी नोटिस प्राप्त होगा,