वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजा पत्र
इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से 4 अलग-अलग शहरों के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर एक पत्र केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजा है, जिसको लेकर सांसद का कहना है कि रेल मंत्रालय से चार वंदे भारत ट्रेन की सौगात की मांग की गई है और उन्हें उम्मीद है कि रेल मंत्रालय इस पर संज्ञान लेकर जल्द इसकी स्वीकृति प्रदान करेगा।
दरअसल, रेल मंत्रालय के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों से वंदे भारत ट्रेन के संचालन करने का सिलसिला लगातार जारी है, जहां पिछले दिनों रीवा से भी एक वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरि झंडी दिखाकर शुरू की गई थी, इसी को लेकर इंदौर से भी अलग-अलग शहरों के लिए वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर सांसद द्वारा एक पत्र रेल मंत्रालय को भेजा गया है, जिसमें 4 वंदे भारत ट्रेनों की मांग की गई है, जिसको को लेकर सांसद का कहना है की उन्हें उम्मीद है कि रेल मंत्रालय जल्दी इस विषय को संज्ञान में लेकर इंदौर को नई ट्रेनों की सौगात देगा।