विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का जलाया पुतला, बिलावल भुट्टो के निमंत्रण पर कोंग्रेस का विरोध
इंदौर। भारत होने जा रही है एससीओ मीटिंग में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को भी निमंत्रण दिया गया है जिसके लेकर कांग्रेस लगातार बिलावल भुट्टो का विरोध कर रही है और केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि उन्हें भारत में नहीं आने दिया जाए इसी के विरोध में शुक्रवार को शहर कांग्रेस प्रवक्ता के नेतृत्व में बिलावल भुट्टो जरदारी का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इंदौर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि भारत के सबसे बड़े दुश्मन हजारों मां के लालो को शहीद करने वाले,हजारों बच्चों के सर से पिता का साया हटाने वाले,ऐसे दुश्मन देश पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का दौरा एससीओ की मीटिंग मैं भारत मै आ रहे है जिससे देश के 140 करोड देश वासियों के मन में बड़ी पीड़ा है, विवेक खंडेलवाल ने बताया कि हमारे सैनिक जो सीमा पर देश की रक्षा करते हैं,उनके सैनिक परिवार भी दुश्मन देश के विदेश मंत्री के भारत आने से निश्चित दुखी होंगे। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर केंद्र सरकार दुश्मनों को आंखें दिखाने और 56 इंच का सीना दिखाने की बात करती है,दूसरी ओर पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश के विदेश मंत्री को भारत में आमंत्रित करती है इससे भाजपा की कथनी और करनी का स्पष्ट पता चलता है। जिससे नाराज कांग्रेस पार्टी ने आज इसी के विरोध में बिलावल भुट्टो जरदारी के पुतले को जलाया ओर जमकर नारे बाजी की ।